16 जिलों में गन्ना उद्योग विभाग का होगा अब एक ही कार्यालय

पटना. 16 जिलों में गन्ना उद्योग विभाग के दो-तीन नहीं, अब एक ही कार्यालय होगा. यह व्यवस्था एक मई से लागू होगी. गन्ना उद्योग विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने एक मई से उन 16 जिलों में मात्र एक ही कार्यालय का महसूल मद में किराया भुगतान करने का निर्देश जारी किया है. सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

पटना. 16 जिलों में गन्ना उद्योग विभाग के दो-तीन नहीं, अब एक ही कार्यालय होगा. यह व्यवस्था एक मई से लागू होगी. गन्ना उद्योग विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने एक मई से उन 16 जिलों में मात्र एक ही कार्यालय का महसूल मद में किराया भुगतान करने का निर्देश जारी किया है. सिर्फ बेतिया में गन्ना उद्योग विभाग का कार्यालय बगहा चीनी मिल परिसर में चलेगा. फिलहाल 16 जिलों में ईख विकास के उप निदेशक, ईख विकास के सहायक निदेशक, ईख पदाधिकारी, विशेष ईख पदाधिकारी और सहायक ईखायुक्त के कार्यालय अलग-अलग जगहों पर चल रहे हैं. अलग-अलग कार्यालयों में गन्ना उद्योग विभाग के दफ्तर होने के कारण गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था. किसानों को इस संकट से निजात दिलाने के लिए गन्ना उद्योग विभाग ने 16 जिलों में कार्यालय एकीकरण का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद 16 जिलों में ईख विकास और रेगुलेटरी प्रभाग के कार्यालय जिला मुख्यालयों में एक ही भवन में होंगे. बिहार में पटना, गया, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में ईख विकास और रेगुलेटरी प्रभाग के अलग-अलग कार्यालय चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version