राष्ट्रपति लौटे दिल्ली, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने की विदाई
संवाददाता, पटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के बाद शनिवार की दोपहर विशेष विमान से दिल्ली लौट गये. पटना हवाई अड्डे के स्टेट हैंगर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति को विदाई दी गयी. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें विदा किया. इस मौके पर सशस्त्र पुलिस बल ने […]
संवाददाता, पटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के बाद शनिवार की दोपहर विशेष विमान से दिल्ली लौट गये. पटना हवाई अड्डे के स्टेट हैंगर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति को विदाई दी गयी. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें विदा किया. इस मौके पर सशस्त्र पुलिस बल ने राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उन्होंने संयुक्त टुकड़ी की सलामी ली. राष्ट्रपति ने दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो पुस्तकें भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को फिर से बिहार आने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि उनके आने से हम सब का मनोबल ऊंचा होता है और राज्य के लोगों को भी अच्छा लगता है. नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों व अधिकारियों का परिचय भी राष्ट्रपति से करवाया. राष्ट्रपति के विदाई के समय बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, जस संसाधन मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, खाद्य व उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक, उत्पाद व निबंधन मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा, गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता, समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम, श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी, खान व भूतत्व मंत्री रामलखन राम रमण, पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव, पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पी. के. ठाकुर, कैबिनेट के प्रधान सचिव बी प्रधान, पटना प्रमंडल के आयुक्त डा. इएसएसएन बाला प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.