उप चुनाव के परिणाम से ही सबक ले सकती है भाजपा : राजद

संवाददाता,पटनाराजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने भाजपा को चेताया है कि उसको बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों से ही अपने ताकत का अंदाजा लगा लेना चाहिए. राजद-जदयू व कांग्रेस की एकता से हुए उप चुनाव में भाजपा की हवा उड़ गयी थी. अब तो जनता परिवार का महाविलय हो चुका है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

संवाददाता,पटनाराजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने भाजपा को चेताया है कि उसको बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों से ही अपने ताकत का अंदाजा लगा लेना चाहिए. राजद-जदयू व कांग्रेस की एकता से हुए उप चुनाव में भाजपा की हवा उड़ गयी थी. अब तो जनता परिवार का महाविलय हो चुका है. इस आंधी में भाजपा का अहंकार जड़ से उखड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता दल परिवार एवं विपक्षी दलों में वोटों का बंटवारा के चलते भाजपा को अवसर मिल गया. अब जबकि जनता परिवार और उनके साथ अन्य धर्म निरपेक्ष दल कांग्रेस व वाम दल तो उसके रिजल्ट का अंदाजा भाजपा को कर लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version