जदयू-राजद विल्य से बिहार में भाजपा की राह आसान : आरएस पांडेय
संवाददाता.पटना पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम सचिव और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य आरएस पांडेय ने शनिवार को कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय में जनता नहीं ‘परिवार’ शामिल है. उन्होने कहा कि यह विलय कृत्रिम विलय है. जिससे बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के लिए आगामी विधानसभा चुनाव जीतना और […]
संवाददाता.पटना पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम सचिव और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य आरएस पांडेय ने शनिवार को कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय में जनता नहीं ‘परिवार’ शामिल है. उन्होने कहा कि यह विलय कृत्रिम विलय है. जिससे बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के लिए आगामी विधानसभा चुनाव जीतना और भी आसान हो गया है. उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए निश्चित रूप से चुनाव जीतेगी. कारण, बिहार और भारत का भविष्य सही नीतियों और सही कार्यकलापों पर आधारित होगा. इस विलय में जितने दल शामिल हो रहे हैं उसमे अधिकांश दल ‘परिवार दल’ हैं.श्री पांडेय ने कहा कि जनता दल विलय की हकीकत यह है कि यह एक निगेटिव गठबंधन है. इनका उद्देश्य समाज को फायदा पहुंचाना नहीं बल्कि राजग को नुकसान पहुंचाना है. भूमि अधिग्रहण बिल की चर्चा करते हुए उन्होनंे कहा कि यह विधेयक किसानों के हर तरह से हित को ध्यान में रख कर बनाया गया है. ताकि जरूरत के मुताबिक ही ज़मीन ली जा सके, उचित मुआवजा दिया जाये, नौकरी की व्यवस्था की जाये और आर्थिक व औद्योगिक प्रगति के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बने, इन सब का संतुलित प्रयास किया गया है. उन्होने कहा कि विपक्ष बहकाने वाली बात कर रहा है. इस बिल में नौ संशोधन किये गये हैं, और अब इस बिल की आलोचना जायज नहीं है. श्री पांडेय मंगलवार को भाजपा द्वारा पटना में आयोजित विराट कार्यकर्ता समागम में भाग लेने आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और बिहार की राजनीति पर चर्चा की थी.