12 अनुमंडलों में कॉलेज खोलने के लिए केंद्र ने मांगा जमीन का ब्योरा
पटना . सूबे के 12 अनुमंडलों में नये कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने उपलब्ध जमीन का प्रस्ताव मांगा है. केंद्र ने साफ निर्देश दिया है कि संबंधित अनुमंडल में कॉलेज के लिए सरकार के पास जमीन होती तभी केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति दी जायेगी. इस पर […]
पटना . सूबे के 12 अनुमंडलों में नये कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने उपलब्ध जमीन का प्रस्ताव मांगा है. केंद्र ने साफ निर्देश दिया है कि संबंधित अनुमंडल में कॉलेज के लिए सरकार के पास जमीन होती तभी केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति दी जायेगी. इस पर राज्य सरकार ने केंद्र को आश्वस्त किया है कि सभी अनुमंडलों में जमीन उपलब्ध है. हालांकि केंद्र सरकार ने इसमें एक नियम तय कर रखा है कि वह किसी एक जिले के एक ही अनुमंडल में कॉलेज खोलने की स्वीकृति देगा. ऐसा होने पर बेगूसराय जिले के तेघड़ा, बलिया या बखरी अनुमंडल में जमीन होने के बाद भी किसी एक ही अनुमंडल में कॉलेज खुल सकता है. बाकी अन्य नौ जिलों में एक-एक अनुमंडल में ही कॉलेज नहीं है. जमीन रहने पर उसे स्वीकृति मिल जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए दसों जिलों को पत्र लिख कर संबंधित अनुमंडल में कॉलेज के लिए उपलब्ध जमीन को चिह्नित कर जानकारी देने का निर्देश दिया है. एक सप्ताह में जिलों से रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग केंद्र सरकार को जमीन की उपलब्धता की सूचना भेजेगा.