कर्मियों की कमी से नहीं हो रहा निगम में कार्य
– नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र संवाददाता,पटनामॉनसून आनेवाला है. इसको लेकर नाला उड़ाही कार्य चल रहा है. साथ ही अवैध भवनों के निर्माण की निगरानी व जांच, नये बिल्डिंग बाइलॉज के क्रियान्वयन और घर-घर समुचित सप्लाइ पानी पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है. वजह निगम में पदाधिकारियों […]
– नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र संवाददाता,पटनामॉनसून आनेवाला है. इसको लेकर नाला उड़ाही कार्य चल रहा है. साथ ही अवैध भवनों के निर्माण की निगरानी व जांच, नये बिल्डिंग बाइलॉज के क्रियान्वयन और घर-घर समुचित सप्लाइ पानी पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है. वजह निगम में पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में भारी कमी है. कमी को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त जय सिंह ने शनिवार को नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कहा कि पदाधिकारियों व कर्मचारियों की कमी के कारण के संपादन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि नगर निगम में ही पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार भी विघटित हो गया है. इससे निगम को ही पीआरडीए का भी काम देखना पड़ रहा है, लेकिन शहरी योजना शाखा में स्वीकृत पद के अनुरूप पदाधिकारी व कर्मचारी कार्यरत नहीं है. इस स्थिति में अवैध भवन निर्माण पर रोक थाम व भवन उप विधि 2014 का कड़ाई से क्रियान्वयन संभव नहीं है. यही कारण है कि नक्शा पारित करने का काम भी शुरू नहीं किया गया है.