राष्ट्रपति की सुरक्षा में दो विमान थे तैयार
– कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना हुए महामहिम पटना. राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी के पटना प्रवास को लेकर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों की आवाजाही रही. सुबह 11.47 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से उड़ान भरने के बाद अधिकारियों को राहत मिली. उनकी सुरक्षा को […]
– कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना हुए महामहिम पटना. राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी के पटना प्रवास को लेकर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों की आवाजाही रही. सुबह 11.47 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से उड़ान भरने के बाद अधिकारियों को राहत मिली. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. हर आने-जाने वाली गाड़ी को कड़ी जांच की जा रही थी. वहीं राष्ट्रपति के लिए 15 गाडि़यों का कारकेड एयरपोर्ट के अंदर भेजा गया. इतना ही नहीं सीनियर अधिकारियों व राजनेताओं को भी मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तैनात थे. महामहिम का विमान से पहले सुरक्षा विमान उड़ान भरा फिर पांच मिनट बाद राष्ट्रपति का विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस दौरान एयरपोर्ट के मेन गेट से इंट्री कुछ देर के लिए बंद कर दी गयी थी. आम यात्रियों को दूसरे गेट से प्रवेश दिया जाता था. इससे कुछ देर के लिए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.