ट्रेन रोकने पर यात्रियों ने किया हंगामा, दी चेतावनी
पटना. पटना जंकशन से सटे फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन समय से नहीं खुलने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों व कर्मियों में नोक-झोंक हुई. घटना शनिवार की सुबह 11.10 बजे बक्सर से पटना आनेवाली सवारी गाड़ी की है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर से पटना आ रही पैसेंजर ट्रेन को […]
पटना. पटना जंकशन से सटे फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन समय से नहीं खुलने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों व कर्मियों में नोक-झोंक हुई. घटना शनिवार की सुबह 11.10 बजे बक्सर से पटना आनेवाली सवारी गाड़ी की है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर से पटना आ रही पैसेंजर ट्रेन को घंटों फुलवारीशरीफ रोक कर अन्य ट्रेन पास कराया जा रहा था. इससे दैनिक यात्री शीघ्र ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे, तो कर्मचारी एक्सप्रेस ट्रेन को पास करने के बाद सवारी गाड़ी को खोलने पर डटे थे. हंगामे के बाद वहां से ट्रेन खुली ओर करीब दो घंटे देरी से पटना जंकशन पहुंची.