एआएसएफ ने निकाला आक्रोश मार्च

कर्मचारी से करो वार्ता नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी में शनिवार को एआइएसएफ ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च दरभंगा हाउस से शुरू हुआ जो पटना कॉलेज होते हुए कुलपति आवास गया. कुलपति आवास को स्टूडेंट्स ने करीब आधे घंटे तक घेरे रखा. इसके बाद एआइएसएफ का जत्था पीयू मुख्यालय पहुंचा. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

कर्मचारी से करो वार्ता नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी में शनिवार को एआइएसएफ ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च दरभंगा हाउस से शुरू हुआ जो पटना कॉलेज होते हुए कुलपति आवास गया. कुलपति आवास को स्टूडेंट्स ने करीब आधे घंटे तक घेरे रखा. इसके बाद एआइएसएफ का जत्था पीयू मुख्यालय पहुंचा. वहां पर सभा हुई. सभा की अध्यक्षता एआइएसएफ के पीयू उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि पीयू कर्मचारी संघ का हड़ताल करीब एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन, राज्य सरकार तथा राजभवन इस पर चुप्पी साधे हुए है. संगठन के पटना जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रणय ने कहा कि पीयू की जो अराजक स्थिति है जिसके कारण हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. पीयू के संगठन सचिव प्रभात ने कहा कि अगर कुलपति जल्द कर्मचारी से वार्ता नहीं करते है तो इनके आवास पर भूख हड़ताल किया जायेगा. सभा को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने संबोधित किया. मौके पर परवेज, राजीव रंजन, देवाशीष, प्रांजल के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version