पंचायत तकनीकी सहायकों ने तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

पटना. ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा योजना में कार्यरत पंचायत तकनीकी सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. रविवार को अनिसाबाद स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. पंचायत तकनीकी सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सुमन ने बताया कि पहले चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:04 PM

पटना. ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा योजना में कार्यरत पंचायत तकनीकी सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. रविवार को अनिसाबाद स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. पंचायत तकनीकी सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सुमन ने बताया कि पहले चरण में सभी सहायक 24 अप्रैल से दो मई तक अपने कार्यक्षेत्र में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान एक मई को पटना में शाम छह बजे सहायकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जायेगा. यह मार्च गांधीमैदान से आर ब्लॉक तक जायेगा.

Next Article

Exit mobile version