टॉक सेशन ने किया मार्गदर्शन

पटना. पर्ल एकेडमी, पटना की ओर से रविवार को एक्सपर्ट टॉक सेशन का आयोजन किया. एकेडमी के फैशन डिजाइन एक्सपर्ट अंकुर कौशिक एवं इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन एक्सपर्ट गोपाल मीणा ने दिनभर चले सेशन का संचालन किया. इस सत्र में डिजाइन एवं फैशन की गतिशीलता और क्रिएटिव व्यवसायों के बदलते आयाम के बारे में अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:04 PM

पटना. पर्ल एकेडमी, पटना की ओर से रविवार को एक्सपर्ट टॉक सेशन का आयोजन किया. एकेडमी के फैशन डिजाइन एक्सपर्ट अंकुर कौशिक एवं इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन एक्सपर्ट गोपाल मीणा ने दिनभर चले सेशन का संचालन किया. इस सत्र में डिजाइन एवं फैशन की गतिशीलता और क्रिएटिव व्यवसायों के बदलते आयाम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखनेवाले एवं क्रिएटिव व्यवसायों को अपने शिक्षा एवं कैरियर के रूप में अपनानेवाले छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता के भी हिस्सा लिया. पर्ल एकेडमी, नोएडा की निदेशक निएन सियाओ ने कहा कि एक्सपर्ट टॉक हमारी एक ऐसी पहल है, जिसके तहत हम छात्रों और उनके अभिभावकों को डिजाइन, फैशन एवं अन्य रचनात्मक उद्योगों में मौजूद असीमित कैरियर अवसरों से अवगत करवाते हैं. प्रत्येक व्यक्ति की क्रिएटिव इंटेलिजेंस के आधार पर रचनात्मकता की दुनिया में उसके लिए ढेर सारे लुभावने कैरियर के अवसर हैं. छात्रों को न केवल भारत में, अपितु विदेशी धरती पर भी बुद्धिजीवियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. एक्सपर्ट टॉक जैसी गतिविधियों के माध्यम से हमारा अहम मुद्दा छात्रों और अभिभावकों में फैली जानकारी के आभाव से मुकाबला करना है, ताकि वे एक सूचित और बेहतर कैरियर विकल्प का चुनाव कर सकें.

Next Article

Exit mobile version