ग्रिड सब स्टेशन में लगेगा 50 एमवीए पावर ट्रांसफर्मर

पटना. राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति वितरण के लिए संचरण लाइन की क्षमता बढ़ायी जायेगी. अब 132 केवी स्तर के ग्रिड सब स्टेशन में कम से कम 50 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) का ट्रांसफर्मर लगेगा. इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति वितरण में सहूलियत होगी. वहीं इस साल के अंत तक राज्य में 145 ग्रिड सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:04 PM

पटना. राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति वितरण के लिए संचरण लाइन की क्षमता बढ़ायी जायेगी. अब 132 केवी स्तर के ग्रिड सब स्टेशन में कम से कम 50 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) का ट्रांसफर्मर लगेगा. इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति वितरण में सहूलियत होगी. वहीं इस साल के अंत तक राज्य में 145 ग्रिड सब स्टेशन होने की संभावना है. वर्तमान में 97 ग्रिड सब स्टेशन स्थापित हैं. राज्य सरकार ने 32 राजस्व अनुमंडल में ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. साथ ही ट्रांसमिशन लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए पुसौली, सोननगर, बिहटा, मुसहरी, लौकही, समस्तीपुर, किशनगंज व शिवहर में ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य दिसंबर 2015 तक पूरा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version