भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ राहुल गांधी चंपारण से करेंगे पदयात्रा!

संवाददाता,पटना भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पश्चिम चंपारण से पदयात्रा शुरू करने की संभावना है. हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. इसका खुलासा शीघ्र होगा. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान रैली में बिहार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

संवाददाता,पटना भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पश्चिम चंपारण से पदयात्रा शुरू करने की संभावना है. हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. इसका खुलासा शीघ्र होगा. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान रैली में बिहार से पांच हजार लोगों ने भाग लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी के नेतृत्व में रैली में शामिल लोगों ने राहुल गांधी से बिहार से पदयात्रा शुरू करने का आग्रह किया. श्री चौधरी ने बताया कि बिहार से पदयात्रा शुरू करने पर वे शीघ्र अपना निर्णय सुनायेंगे. इसकी घोषणा शीघ्र हो सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की रैली सफल रही. पटना, सहरसा, गया, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सहित कई जगह से लोगों ने रैली में शिरकत किया. रैली में पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर, सिद्धनाथ राय, पूर्व विधान पार्षद जगन्नाथ राय, ब्रजेश पांडेय, सुबोध कुमार सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version