बच्चों का डांस देख झूम उठे दर्शक

कलाकृति संस्था ने 35वां वार्षिकोत्सव मनायालाइफ रिपोर्टर@पटनावेस्टर्न डांस हो या क्लासिकल, फिल्मी गाने हो या नॉन फिल्मी. यहां सभी तरह की प्रस्तुति देख रहे दर्शक झूम रहे थे. एक छत के नीचे एक से बढ़ कर एक धमाकेदार प्रस्तुति देखने को मिली कालिदास रंगालय के मंच पर, जहां रविवार को कलाकृति संस्था द्वारा 35वां वार्षिकोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

कलाकृति संस्था ने 35वां वार्षिकोत्सव मनायालाइफ रिपोर्टर@पटनावेस्टर्न डांस हो या क्लासिकल, फिल्मी गाने हो या नॉन फिल्मी. यहां सभी तरह की प्रस्तुति देख रहे दर्शक झूम रहे थे. एक छत के नीचे एक से बढ़ कर एक धमाकेदार प्रस्तुति देखने को मिली कालिदास रंगालय के मंच पर, जहां रविवार को कलाकृति संस्था द्वारा 35वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर संस्था के 150 बच्चों को अपनी कला दिखाने का मौका मिला. ओ बेबी चिटिया कलइयां वेइस कार्यक्रम में सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स ने अपनी कला दिखा कर खूब तालियां बटोरीं. हर तरफ तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ रहा था. ऐसे में साक्षी, श्वेता, खुशी और सुरभी ने ‘ओ बेबी चिटियां कलइयां वे’ गाने पर डांस दिखाया तो मौजूद सभी दर्शक झूमने लगे. इसके अलावा ये दुनिया पित्तल दी…राधा वंस मोर…पर वेस्टर्न डांस दिखाया गया. साथ ही ओडिशी, कत्थक और रास रचइता में अपने भाव को दिखा कर दिल जीत लिया.इस कार्यक्रम की शुरुआत कलाकृति संस्था के छोटे बच्चों द्वारा द्वीप जला कर किया गया. मौके पर संस्था की सचिव राखी नियोगी चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी मौजूद थे, जिन्होंने सभी कलाकारों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर संस्था के सभी मेंबर्स मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version