संवाददता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. जनता परिवार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा राज्य में आतंकराज नहीं तो और क्या कहा जाएगा? पूर्वी चंपारण में एक युवक की हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली गई तो आरा में दिन-दहाड़े छात्र को अगवा कर लिया गया. बिहटा में दो लोगों को मारकर फेंक दिया गया. पटना मेंे पेट्रोल पंप, दुकान और घरों में लूट-डकैती-चोरी हो रही है. दूसरी ओर, पुलिस का हाल यह है कि बिहारशरीफ में थाना प्रभारी ने दो दिन तक एक व्यक्ति को बंद कर मारा-पीटा और फिर छत से नीचे फेंक दिया. यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार को जनता परिवार के अलावा किसी की भी सुध नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार को पहले से कम पैसा मिल रहा है और हमने आंकड़ों और दस्तावेजों के साथ बताया है कि पहले से कहीं ज्यादा पैसा मिल रहा है. विधान सभा के मौजूदा सत्र के पहले दिन से अभी तक हमने हर दिन जनता के हितों से सीधे जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है, सरकार से जवाब मांगा है. दूसरी ओर, सरकार पूरे सत्र के दौरान जवाब देने से भागती रही है और सत्तापक्ष हंगामा मचाता रहा है. यादव ने दिल्ली में कांग्रेस की किसान रैली पर कहा कि राहुल गांधी को नए सिरे से राजनीति में लांच करने के लिए सोनिया गांधी ने किसानों के नाम पर रैली करायी थी, लेकिन कांग्रेस की यह कोशिश भी फैल कर गयी.
राज्य में कानून व्यवस्था की उड़ रही घज्जियां: नंद किशोर
संवाददता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. जनता परिवार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा राज्य में आतंकराज नहीं तो और क्या कहा जाएगा? पूर्वी चंपारण में एक युवक की हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement