RJD MLA’s News : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद दौरा कर रहे हैं. आज इसी क्रम में वो बक्सर पहुंचे थे. इसी बीच मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया है कि राजद के चार विधायकों ने अपनी इच्छा से पार्टी को छोड़ दिया है. इसमें प्रहलाद यादव, नीलम देवी, चेतन आनंद और संगीता कुमारी का नाम शामिल है.
![बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 4 विधायकों ने छोड़ा तेजस्वी का साथ, पार्टी ने जारी की लिस्ट 1 Whatsapp Image 2025 01 08 At 4.32.02 Pm 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-08-at-4.32.02-PM-1-682x1024.jpeg)
कहां-कहां से चुने गए हैं ये विधायक
बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर प्रहलाद यादव ने सूर्यगढ़ा, नीलम देवी ने मोकामा, चेतन आनंद ने शिवहर और संगीता कुमारी ने मोहनिया से जीत दर्ज की थी.
![बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 4 विधायकों ने छोड़ा तेजस्वी का साथ, पार्टी ने जारी की लिस्ट 2 Sangeeta Kumari](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/sangeeta-kumari--1024x640.jpg)
BJP प्रवक्ता बन चुकी हैं संगीता
जनवरी 2024 में जब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ था तब विश्वास प्रस्ताव के दौरान और उसके बाद भी सदन के अंदर और बाहर जमकर खेला हुआ था. राजद और कांग्रेस के कई विधायकों ने दल बदल लिया था. कुछ जदयू तो कुछ बीजेपी में आ गए थे. उन्हीं बागी विधायकों में शामिल थीं संगीता कुमारी, जिनको अब बीजेपी ने प्रवक्ता बनाया. बिहार बीजेपी दिलीप जायसवाल ने उनको प्रदेश प्रवक्ता की बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी ने की थी एक्शन की मांग
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले सत्र में इन चारों विधायकों के खिलाफ स्पीकर नंद किशोर यादव से कार्रवाई की मांग की थी. तेजस्वी ने कहा था कि इनका सत्ता दल के साथ बैठना नियम के खिलाफ है. उन्होंने सभी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: इंडिया गठबंधन खत्म! तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोरदार झटका