विस चुनाव में जन सुराज के कम से कम 40 प्रत्याशी मुसलमान होंगे: प्रशांत

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज कम से कम 40 मुसलमानों को विधानसभा में टिकट देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:21 PM

संवाददाता, पटना

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज कम से कम 40 मुसलमानों को विधानसभा में टिकट देगा. उनको सरकार सहित संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जायेगी. संगठन का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में भी चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोग होंगे. इस समय जदयू, राजद और कांग्रेस तीनों मुसलमानों का वोट लेती है, लेकिन बिहार में मात्र 19 विधायक ही विधानसभा में हैं. प्रशांत किशोर ने ये बातें रविवार को पटना स्थित बापू सभागर में जन सुराज का ”राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी” कार्यक्रम के दौरान कहीं. प्रशांत किशोर ने कहा कि आज की राजनीतिक और सामाजिक हालातों को देख कर यह कहा जा सकता है कि समय आ गया है फिर से गांधी, अंबेडकर ,लोहिया और जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version