पूर्वोत्तर राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेंगे बिहार के 40 बच्चे

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी ) की ओर से दो दिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:13 PM

संवाददाता, पटना

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी ) की ओर से दो दिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 9वीं से 10वीं के जिला स्तर पर चयनित 80 प्रतिभागियों ने विज्ञान पर आधारित मॉडल को प्रदर्शित किया. 18 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में कुल 40 बच्चों के मॉडल व विषय का चयन किया गया. चयनित बच्चे छह जनवरी से कोलकाता में होने वाली पूर्वोत्तर राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेंगे. इसमें राज्य के बच्चे चयनित होते हैं, तो उन्हें एनसीइआरटी द्वारा दिसंबर 2025 में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर के बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा. एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा ने बताया कि सतत भविष्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित प्रदर्शनी में कुल आठ उप विषय शामिल किये गये थे. प्रत्येक विषय से पांच-पांच बच्चे चयनित किये गये. चयनित किये गये सभी बच्चे जनवरी में कोलकाता में होने वाली पूर्वोत्तर राज्य बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे. दो दिनों तक चली प्रतियोगिता के तहत सेमिनार का भी आयोजन हुआ. बच्चों की प्रतियोगिता को देखने के लिए एनसीइआरटी, दिल्ली के सदस्य ललित तिवारी, डॉ ऋषि कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version