– भोजपुर, जमुई, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और पटना में 40 फीसदी से भी कम किसानों का हुआ भुगतान संवाददाता, पटना पैक्सों और व्यापार मंडलों में धान बेचने वाले 40 फीसदी किसानों को भुगतान नहीं हुआ है. 17730 किसानों ने धान बेचे हैं. इनमें 10770 किसानों का ही भुगतान हुआ है. जबकि 48 घंटे में ही भुगतान करने का प्रावधान है. आठ दिसंबर की सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 60.47 किसानों का ही भुगतान हुआ है. भोजपुर, जमुई, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और पटना में 40 फीसदी से कम किसानों का भुगतान किया गया है. अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल में 60 फीसदी से अधिक किसानों को भुगतान किया गया है. लक्ष्य का 3 फीसदी धान की अब तक खरीद राज्यभर में कुल 45 लाख एमटी धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. आठ दिसंबर की विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्य का महज 3.11 फीसदी धान की ही अभी तक खरीद हो सकी है. अरवल में 1.31, औरंगाबाद में .69, भोजपुर में 1.69, बक्सर में .87, जहानाबाद में .71 फीसदी ही धान की खरीद हुई है. जबकि लखीसराय में .74 और पटना में .89 प्रतिशत ही धान का क्रय किया गया है. सुपौल, बेगूसराय, अररिया में सबसे अधिक खरीद अररिया में 9.1, बेगूसराय में 9.77, खगड़िया में 4.13, किशनगंज में 5.15, मधेपुरा में 6.38, मुजफ्फरपुर में लक्ष्य का 4.17 फीसदी धान की खरीद हुई है. पूर्णिया में 7.17, समस्तीपुर में 4.63, सारण में 4.72 शिवहर में 4.98 फीसदी धान की खरीद हो चुकी है. जबकि सीतामढ़ी में 7.99, सीवान में 6.82, सुपौल में 11.75 प्रतिशत धान का क्रय किया गया है. 139373 एमटी धान का हुआ भुगतान किसानों से खरीदे गये 139937.11 एमटी धान का भुगतान किया जा चुका है. बीते पांच दिनों में 61780.47 एमटी धान की खरीद हुई है. इस अवधि में अररिया औरंगाबाद, बांका, गया, कैमूर, मुजफ्फरपुर और सुपौल में सबसे अधिक धान का क्रय किया गया. जबकि अरवल, बेगूसराय, लखीसराय, शिवहर, वैशाली और पश्चिम चंपारण में कम मात्रा में धान की खरीद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है