17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा 9 की पढ़ाई को लेकर 1322 स्थानों पर क्लास रूम बनाने को 400 करोड़

पटना : शिक्षा विभाग ने नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रदेश की 2950 से अधिक पंचायतों में कक्षा नौ की पढ़ाई के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है़ हालांकि, इस दिशा में सबसे अधिक बाधा 1322 पंचातयों में क्लास रूम बनाने को लेकर है़ यहां निर्माण सामग्री बनाने में बड़ी बाधा आ रही है़ […]

पटना : शिक्षा विभाग ने नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रदेश की 2950 से अधिक पंचायतों में कक्षा नौ की पढ़ाई के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है़ हालांकि, इस दिशा में सबसे अधिक बाधा 1322 पंचातयों में क्लास रूम बनाने को लेकर है़ यहां निर्माण सामग्री बनाने में बड़ी बाधा आ रही है़ संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिलों के पदाधिकारियों से मिलकर अनुमति के लिए लाइन लगा खड़े हैं. करीब 300 स्थानों पर निर्माण पूरा होने का दावा किया जा रहा है़. शिक्षा विभाग ने निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए पहले ही 400 करोड़ से अधिक की राशि सभी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को दी है़

चूंकि, निर्माण कार्य लॉकडाउन के दो-तीन माह पहले से चल रहा था, इसलिए आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि 1081 जगहों पर क्लास रूमों की ढलाई हो चुकी है़ केवल फिनिशिंग का काम शेष रह गया है़ शेष जगहों पर निर्माण कार्य जारी है़ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने 20 मई तक निर्माण काम पूरा करने को कहा है़ लॉकडाउन में फंसे इंजीनियर को बुलाया जा रहा .

हालांकि, जिस तरह से निर्माण सामग्री मिलने में दिक्कत आ रही है़ सीमेंट, रेत व यहां तक की छड़ भी नहीं मिल पा रही है़ इससे नहीं लगता कि दी हुई समयावधि में काम पूरा हो पायेगा़ काम पर निगरानी करने वाले विभागीय इंजीनियर्स जो लॉकडाउन की वजह से इधर-उधर फंसे हुए हैं, उन्हें बुलाया जा रहा है़ लॉकडाउन के चलते एक हफ्ते पहले स्कूलों के फर्नीचर के लिए राशि होने के बाद भी एक भी पंचायत के लिए अभी तक खरीदारी नहीं हो सकी है़ काम की निगरानी में लगे जवाबदेह अफसर भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार से प्रत्येक निर्माण साइट पर जाकर दिखवाया जायेगा कि कितना काम बाकी है़ मौके पर पहुंचे बिना काम की रिपोर्ट तैयार करना संभव नहीं है़ हालांकि, निर्माण सामग्री मिलने में खासी दिक्कत आ रही है़ हमें उम्मीद है कि 20 मई तक काम पूरा हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें