संवाददाता, पटना.
18 जुलाई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाली बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय नेता सहित सूबे के 4000 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगे के चुनावों में मजबूती से जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव भी पास होंगे. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने बताया कि बैठक में कई प्रदेश स्तरीय नेता, मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के साथ कार्यसमिति के सदस्य रहेंगे. राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता भी होंगे. शिवराज सिंह, नितिन गडकरी सहित तीन चार नामों पर विचार चल रहा है. कार्यसमिति बैठक में शामिल होने वाली लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए यातायात, खानपान, आमंत्रित लोगों की आगवानी, स्वागत सहित अलग-अलग कार्यों को लेकर अलग-अलग लोगों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से लोग आयेंगे. निरीक्षण के दौरान संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, शिवेश राम, राजेश वर्मा, राजेंद्र सिंह, एमएलसी अनिल शर्मा सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है