फुटपाथी कपड़ा दुकानदार को पीट-पीट कर मार डाला
– सचिवालय थाने के मैंगल्स रोड में शुक्रवार को हुई थी घटना, रविवार को इलाज के दौरान हो गयी मौत- आरोपित शरबत दुकानदार गिरफ्तार संवाददाता, पटना सचिवालय थाना के मैंगल्स रोड में फुटपाथी कपड़ा दुकानदार रमेश कुमार (मीठापुर बी एरिया निवासी) को पड़ोसी शरबत दुकानदार किशोर कुमार (आर ब्लॉक झोंपड़पट्टी) ने अपने साथियों के साथ […]
– सचिवालय थाने के मैंगल्स रोड में शुक्रवार को हुई थी घटना, रविवार को इलाज के दौरान हो गयी मौत- आरोपित शरबत दुकानदार गिरफ्तार संवाददाता, पटना सचिवालय थाना के मैंगल्स रोड में फुटपाथी कपड़ा दुकानदार रमेश कुमार (मीठापुर बी एरिया निवासी) को पड़ोसी शरबत दुकानदार किशोर कुमार (आर ब्लॉक झोंपड़पट्टी) ने अपने साथियों के साथ मिल कर पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में धुत किशोर कुमार ने शुक्रवार को अपने साथियों के साथ मिल कर रमेश की जम कर पिटाई कर दी थी. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. रमेश के बयान पर सचिवालय थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन रविवार को रमेश की मौत इलाज के दौरान हो गयी और सचिवालय थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके अन्य साथियों की भी खोज में छापेमारी की जा रही है.