आपसी विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या
पचरुखी (सीवान). जिले के पचरुखी थाने के जसौली मौजे गांव में हमलावरों ने एक विधवा को आपसी रंजिश में पीट-पीट कर मार डाला. विधवा इंदु देवी जसौली मौजे गांव के की स्व हरेराम साह की पत्नी थी. इंदु देवी गांव में चाय-पकौड़ी की दुकान चला कर अपने चार बच्चों का भरण-पोषण करती थी. इंदु देवी […]
पचरुखी (सीवान). जिले के पचरुखी थाने के जसौली मौजे गांव में हमलावरों ने एक विधवा को आपसी रंजिश में पीट-पीट कर मार डाला. विधवा इंदु देवी जसौली मौजे गांव के की स्व हरेराम साह की पत्नी थी. इंदु देवी गांव में चाय-पकौड़ी की दुकान चला कर अपने चार बच्चों का भरण-पोषण करती थी. इंदु देवी रोज की तरह शनिवार की शाम अपनी दुकान पर थी. इसी दौरान गांव के ही करीब आधा दर्जन लोग आये और उसे दुकान से अगवा कर लिया, फिर उसकी पिटाई की. अधमरा होने पर झाड़ी में फेंक दिया. लोगों ने इंदु देवी को उठा कर पचरुखी पीएचसी पहुंचाया. उसके बाद सदर अस्पताल में उसने उपचार के क्रम में दम तोड़ दिया.