दनियावां-एक सं / पेज 6

लंदन के वैज्ञानिक पहुंचे दनियावां/ (फोटो)/ जरूरीदनियावां. प्रखंड के विभिन्न भागों में एक निजी कंपनी व संस्था की ओर से गांव में शौचालय का निर्माण महीनों से कराया जा रहा है. इसी संस्था की ओर से लंदन के ब्रीटीसवाय लॉजिकल संस्थान के वैज्ञानिक जेम्स सोरेंशन पांच सदस्यीय टीम के साथ दनियावां के सिंगरियावां गांव पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 PM

लंदन के वैज्ञानिक पहुंचे दनियावां/ (फोटो)/ जरूरीदनियावां. प्रखंड के विभिन्न भागों में एक निजी कंपनी व संस्था की ओर से गांव में शौचालय का निर्माण महीनों से कराया जा रहा है. इसी संस्था की ओर से लंदन के ब्रीटीसवाय लॉजिकल संस्थान के वैज्ञानिक जेम्स सोरेंशन पांच सदस्यीय टीम के साथ दनियावां के सिंगरियावां गांव पहुंच कर पानी की जांच की. भाजपा ने मनाया जश्नदनियावां. प्रखंड के एरई गांव में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चंद्र आजाद के नेतृत्व में दर्जन कार्यकर्ताओं ने विश्व स्तर पर भाजपा की सदस्य संख्या विश्व में पहली पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में होने पर जम कर जश्न मनाये और मिठाइयां बांटीं. इस मौके पर भाजपा नेता अवधेश यादव, मुकेश कुशवाहा, अजय सिंह, सजीवन पासवान, राजकुमार, मो दानिश आदि उपस्थित थे.भाजपा नेता ने बूथों पर चलाया सदस्यता अभियानदनियावां. भाजपा के युवा नेता अवधेश यादव ने अपने अभियान ‘बाहरी विधायक भगाओ, बख्तियारपुर विधानसभा को बचाओ’ के तहत दनियावां प्रखंड के सिगरीयावां, एरई, एतवारी टोला, गोपाल टोला, चकरज्जा गांवों के बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया. इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version