रैली को लेकर अस्पताल तैयार
पटना. हम पार्टी की ओर से सोमवार को गांधी मैदान में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली को लेकर पीएमसीएच सहित शहरी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा को सुरक्षित किया गया है. पीएमसीएच में 20 बेड रखे गये हैं और इमरजेंसी दवाइयां का किट तैयार कर लिया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि […]
पटना. हम पार्टी की ओर से सोमवार को गांधी मैदान में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली को लेकर पीएमसीएच सहित शहरी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा को सुरक्षित किया गया है. पीएमसीएच में 20 बेड रखे गये हैं और इमरजेंसी दवाइयां का किट तैयार कर लिया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि रैली को लेकर अस्पताल को तैयार रहने को कहा गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से लड़ने के लिए कंट्रोल रूम को दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जिनकी मॉनीटेरिंग इमरजेंसी इंचार्ज करेंगे. पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा ने कहा कि गांधी मैदान के चारों ओर डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी.