आज एक से तीन घंटा बाधित रहेगी बिजली
संवाददाता,पटना : पेसू क्षेत्र के पांच फीडरों का मेंटेनेंस सोमवार को होगा. मेंटेनेंस होने वाले फीडर 33 केवीए पेसू-सात, गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन, साउथ और बोर्ड कॉलोनी फीडर शामिल हैं. इससे इन फीडरों के आपूर्ति क्षेत्र में एक से तीन घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 33 केवीए पेसू-सात : सुबह 8.30 से 10 बजे […]
संवाददाता,पटना : पेसू क्षेत्र के पांच फीडरों का मेंटेनेंस सोमवार को होगा. मेंटेनेंस होने वाले फीडर 33 केवीए पेसू-सात, गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन, साउथ और बोर्ड कॉलोनी फीडर शामिल हैं. इससे इन फीडरों के आपूर्ति क्षेत्र में एक से तीन घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 33 केवीए पेसू-सात : सुबह 8.30 से 10 बजे तक : कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, भट्टाचार्या रोड, मौर्यालोक और फ्रेजर रोड गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन : 11 से 2 बजे तक : यारपुर, गर्दनीबाग, साधनापुरी, अलका पुरी, चितकोहरा11 केवीए साउथ फीडर : 11 से 1 बजे तक : लोहानीपुर, गोरिया टोली, लाल जी टोला11 केवीए दीघा फीडर : 11 से 1 बजे तक : दीघा,पॉलसन रोड11 केवीए बोर्ड कॉलोनी फीडर : 11 से 12 बजे तक : बोर्ड कॉलोनी व राजवंशी नगर