फॉरचूनर कार व टेंपो में भिड़ंत , टेंपो चालक घायल
पटना . पाटलिपुत्र गोलंबर पर रविवार की देर शाम टेंपो व फॉरचूनर कार की टक्कर हो गयी. दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और टेंपो चालक संजीत कुमार झा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए स्थानीय रूबन अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद गोलंबर पर ही खड़ी पुलिस ने […]
पटना . पाटलिपुत्र गोलंबर पर रविवार की देर शाम टेंपो व फॉरचूनर कार की टक्कर हो गयी. दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और टेंपो चालक संजीत कुमार झा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए स्थानीय रूबन अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद गोलंबर पर ही खड़ी पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. संजीत कुमार मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है. वह पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला में किराये का मकान लेकर जीवन यापन करता है.