पांच लाख से कम भीड़ पर मांझी ने किया राजनीति से सन्यास का दावा

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) की सोमवार को पटना के गांधी मैदान में गरीब स्वाभिमान रैली होगी. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने रविवार की शाम इसकी तैयारियों का जायजा लिया. गांधी मैदान में उन्होंने मंच समेत रैली में आनेवाले लोगों के बैठने की जगह और पंडाल का निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 6:51 AM

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) की सोमवार को पटना के गांधी मैदान में गरीब स्वाभिमान रैली होगी. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने रविवार की शाम इसकी तैयारियों का जायजा लिया. गांधी मैदान में उन्होंने मंच समेत रैली में आनेवाले लोगों के बैठने की जगह और पंडाल का निरीक्षण किया.

पंडाल में कुछ जगहों पर ऊपर में कपड़ा नहीं लगाया गया था, उस पर मांझी ने रात तक लगवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि रैली में पांच लाख की भीड़ आयेगी. सभी अपने खाने-पीने का इंजताम खुद करके आयेंगे और साथ में चूड़ा व सत्तू लायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार इस रैली को विफल करने की कोशिश कर रही है, इसलिए हमारा प्रशासन पर विश्वास नहीं है. रैली के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी हम के वोलिंटियर संभालेंगे.

मांझी ने अधिकारियों को भी चेताया कि हमेशा नीतीश कुमार की सरकार नहीं रहनेवाली है. अगली सरकार हम बनायेंगे और नहीं बना सके, तो हमारे समर्थन से ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अगर हम नीतीश कुमार से डरेंगे, तो वे और डरायेंगे. वे खुश हैं कि जनता फिर से चुननेवाली है. उन्होंने फिर से दोहराया कि अगर पांच लाख लोग नहीं आये, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इसके बाद मांझी ने पटना के कमला नेहरू नगर में एक नुक्कड़ सभा की और ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को रैली में शामिल होने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, वृशिण पटेल, पूनम देवी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version