व्यापारी से 3.89 लाख की लूट, प्राथमिकी दर्ज

पटना/फुलवारीशरीफ: अपराधियों ने फुलवारीशरीफ में एक कार सवार कपड़ा व्यापारियों से हथियार के बल पर 3.89 लाख रुपये कैश लूट कर आराम से फरार हो गये. व्यापारी तगादा का रुपया लेकर पटना लौट रहे थे. घटना को दो बाइकों पर सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया. घटना देर रात्रि फुलवारीशरीफ से नौबतपुर जानेवाले एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:02 AM
पटना/फुलवारीशरीफ: अपराधियों ने फुलवारीशरीफ में एक कार सवार कपड़ा व्यापारियों से हथियार के बल पर 3.89 लाख रुपये कैश लूट कर आराम से फरार हो गये. व्यापारी तगादा का रुपया लेकर पटना लौट रहे थे. घटना को दो बाइकों पर सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया. घटना देर रात्रि फुलवारीशरीफ से नौबतपुर जानेवाले एनएच 98 पर जानीपुर थाने के बग्घा टोला गांव के समीप घटी.
इस मामले में पुलिस ने कपड़ा व्यापारी की इंडिका कार के चालक समेत दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी के नेतृत्व में नौबतपुर, बिहटा, जानीपुर समेत कई इलाकों में पुलिस टीम ने छापेमारी की है, लेकिन अब तक लुटेरों का सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में सिटी एसपी राजीव मिश्र ने कहा कि 3.89 लाख रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में पुलिस टीम ने दो को हिरासत में लिया है. इसमें व्यापारी का कार ड्राइवर राजेश गुप्ता भी शामिल है.
ओवरटेक कर बाइक सवारों ने रोका
शहर के फेमस कपड़ा व्यापारी सुमन अग्रवाल और मुन्ना अग्रवाल अपनी लाल रंग की इंडिका कार से तगादे का रुपया लेकर शनिवार की देर रात अरवल पाली बिक्रम, नौबतपुर होते हुए पटना लौट रहे थे. कंकड़बाग निवासी कपड़ा व्यापारी सुमन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि नौबतपुर से वापसी के दौरान उनकी कार के पीछे दो बाइकों पर सवार चार युवक लग गये. जब उनकी कार बग्घा टोला गांव के पास पहुंची, युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर बैग में रखे रुपये हथियार के बल पर लेकर पटना की ओर निकल गये.
व्यापारी ने ड्राइवर पर जताया संदेह
व्यापारी ने ड्राइवर पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि उनका कार का ड्राइवर राजेश गुप्ता गाड़ी को काफी धीमी गति से चला रहा था. इससे लूट में उसकी संलिप्तता लग रही है. घटना के तुरंत बाद पीड़ित व्यापारी ने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने वायरलेस से सूचना देकर शहर के तमाम थानेदारों को वाहन जांच करने को कहा. इस घटना को कुछ दिन पहले रामकृष्णा नगर इलाके में पेट्रोल पंप से हुई लूट से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. इस बिंदु पर भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version