कदमकुआं थाने के पश्चिमी लोहानीपुर में एक ही गली की घटना, दो घरों से लाखों की चोरी
पटना: कदमकुआं थाने की पश्चिमी लोहानीपुर स्थित भूषण गली में दो घरों में लाखों की चोरी हो गयी. बैंक में दफ्तरी के पद पर कार्यरत संजय कुमार व सरकारी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी भोला प्रसाद के घरों से चोर आभूषण व हजारों नकद ले गये. घटना शनिवार की देर रात की है. सुबह में पुलिस […]
पटना: कदमकुआं थाने की पश्चिमी लोहानीपुर स्थित भूषण गली में दो घरों में लाखों की चोरी हो गयी. बैंक में दफ्तरी के पद पर कार्यरत संजय कुमार व सरकारी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी भोला प्रसाद के घरों से चोर आभूषण व हजारों नकद ले गये. घटना शनिवार की देर रात की है. सुबह में पुलिस को जानकारी दी गयी.
सूत्रों के अनुसार संजय कुमार अपने घर में फस्र्ट फ्लोर पर सो रहे थे और सेकेंड फ्लोर पर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी, जबकि भोला प्रसाद अपनी पत्नी को लाने के लिए तीन दिन पहले गुजरात गये हुए हैं. चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर भोला प्रसाद के रिश्तेदार पहुंचे और घर के अंदर फिर से ताला बंद किया. संजय कुमार ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह फस्र्ट फ्लोर पर आ कर सो गये. उनकी पत्नी फिलहाल पटना से बाहर गयी हुई है. चोरों ने सेकेंड फ्लोर पर बंद कमरे का ताला तोड़ अलमारी और ब्रीफकेश से सारा सामान निकाल लिया.
चोरों ने काफी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया है. उन लोगों ने चोरी करने के पूर्व आसपास के तमाम घरों के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल सके. मुहल्लेवासी जब सुबह में उठे, तो उनका किवाड़ बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाये और अपने-अपने पहचान वालों को फोन किया. वे लोग पहुंचे, तो बाहर से बंद किवाड़ को खोला गया. इसके बाद पता चला कि भोला प्रसाद के गेट का ताला टूटा पड़ा है और तमाम कमरों में सामान बिखरे पड़े थे.
बंद घर निशाने पर
शहर में जितनी भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, वह बाहर से ताला लगे हुए घरों में हो रही हैं. चोरों के गिरोहों को पकड़ने में पुलिस विफल रही है. प्रतिदिन शहर के कोई-न-कोई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार सामने आ रही हैं. इससे पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.