पंजाब नेशनल बैंक की पहल, अब कभी भी कर सकेंगे बैंकिंग काम

पटना: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब सातों दिन व 24 घंटे में कभी भी बैंकिंग का काम कर सकेंगे. इसके लिए बैंक ने पहल शुरू कर दी है. शुरुआत में इसे पटना की पांच शाखाओं में शुरू किया जायेगा. अप्रैल के अंत तक बिहार-झारखंड के अन्य शहरों में इसे शुरू कर दिया जायेगा. वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:05 AM
पटना: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब सातों दिन व 24 घंटे में कभी भी बैंकिंग का काम कर सकेंगे. इसके लिए बैंक ने पहल शुरू कर दी है. शुरुआत में इसे पटना की पांच शाखाओं में शुरू किया जायेगा. अप्रैल के अंत तक बिहार-झारखंड के अन्य शहरों में इसे शुरू कर दिया जायेगा. वर्तमान में बोरिंग रोड, कंकड़बाग, श्रीकृष्णापुरी व दो अन्य शाखाओं में यह शुरू होगा. वर्तमान में बैंकिंग समय में ही लोग मशीन के माध्यम से काम कर पाते हैं. लेकिन, अब इसे परिसर के बाहर लगा दिया जायेगा.
कई काम कर सकेंगे ग्राहक : कई बार ऐसा होता है कि बैंकिंग समय में ग्राहक को अपने ऑफिस जाने की जल्दी होती है और जब वे ऑफिस से लौटते हैं, तो बैंक का समय खत्म हो जाता है. मजबूरी में कई बार इस काम के लिए दूसरे किसी को बैंक भेजना होता है. लेकिन, अब यह परेशानी नहीं होगी. बैंकिंग समय के बाद भी ग्राहकों का काम होगा.
सेल्फ सर्विस एरिया में कई मशीनें होंगी : बैंक के बाहरी परिसर में सेल्फ सर्विस एरिया होगा. इसमें एटीएम, कैश डिपोजिट मशीन, चेक डिपोजिट मशीन, पासबुक अपडेट मशीन की सुविधा होगी. साथ ही इसमें क्वाइन वेंडिंग मशीन भी लगाये जायेंगे. ग्राहक को काम के लिए भटकना नहीं होगा. खास बात यह कि ग्राहक कैश डिपोजिट मशीन से देश के किसी भी बैंक खाते में पैसा जमा कर सकेंगे.
अप्रैल के अंत तक पटना के पांच शाखाओं में इस सेवा की शुरुआत होगी. बैंक परिसर के बाहर सेल्फ सर्विस एरिया होगा, जिससे ग्राहक 24 घंटे व सातों दिन काम कर सकेंगे. बाद में अन्य शहरों में शुरू किया जायेगा.
एसके मल्लिक, महाप्रबंधक ( बिहार-झारखंड), पीएनबी

Next Article

Exit mobile version