फुलवारीशरीफ की खबर पेज 7
माले ने एकलव्य स्कूल का किया घेराव, हंगामा * आइटीआइ के तहत 25 प्रतिशत गरीबों के बच्चे को नामांकन लेने की मांग * झुका स्कूल प्रबंधन, वार्ता के बाद भरी हामी25 प्रतिशत बच्चों का फ्री नामांकन व पढ़ाई का आश्वासन फुलवारीशरीफ . सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड के पलंगा में एकलव्य स्कूल का शिक्षा के अधिकार […]
माले ने एकलव्य स्कूल का किया घेराव, हंगामा * आइटीआइ के तहत 25 प्रतिशत गरीबों के बच्चे को नामांकन लेने की मांग * झुका स्कूल प्रबंधन, वार्ता के बाद भरी हामी25 प्रतिशत बच्चों का फ्री नामांकन व पढ़ाई का आश्वासन फुलवारीशरीफ . सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड के पलंगा में एकलव्य स्कूल का शिक्षा के अधिकार का नारा देते हुए माले ने घेराव किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षा के वंचित गरीब परिवार के बच्चों ने हिस्सा लिया व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता गुरुदेव दास ने किया. उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार का हनन माले बरदाश्त नहीं करेगी. माले ने एकलव्य स्कूल का घेराव कर आइटीआइ के तहत 25 प्रतिशत गरीबों के बच्चो का नामांकन लेने की मांग की है. माले कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों के प्रदर्शन के आगे झुका एकलव्य स्कूल के प्रबंधन को वार्ता करना पड़ा. करीब एक घंटे तक वार्ता के बाद स्कूल ने 25 प्रतिशत बच्चों का फ्री नामांकन व पढ़ाई का आश्वासन दिया. माले ने स्कूल प्रबंधन के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी वंचितों के हक की लड़ाई जारी रखेगी. इस मौके पर खेमस के वरिष्ठ नेता शरीफा पासवान, साधु शरण प्रसाद, देवी लाल पासवान, मंटू साव आदि मौजूद थे.