बिहार विनियोग विधेयक व कृषि विवि (संशोधन) विधेयक पारित
पटना. बिहार विनियोग विधेयक 2015 और बिहार कृषि विश्वविद्यालय( संशोधन) विधेयक 2015 बिहार विधानसभा से पास हो गया है. बिहार विनियोग के अधिकाई व्यय 2004-05, 2005-06, 2007-2008 और 2008-09 को पारित किया गया. बिहार विनियोग विधेयक को वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने पेश किया, सदन ने इसे स्वीकृति दी. वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक […]
पटना. बिहार विनियोग विधेयक 2015 और बिहार कृषि विश्वविद्यालय( संशोधन) विधेयक 2015 बिहार विधानसभा से पास हो गया है. बिहार विनियोग के अधिकाई व्यय 2004-05, 2005-06, 2007-2008 और 2008-09 को पारित किया गया. बिहार विनियोग विधेयक को वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने पेश किया, सदन ने इसे स्वीकृति दी. वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2015 को भी स्वीकृति मिल गयी. विपक्ष इस पर प्रवर समिति बना कर तीन महीने में विचार करने के बाद संशोधन विधेयक लाने की मांग की, लेकिन यह मांग मान्य नहीं हो सका.