बिहारशरीफ नालंदा की खबर
वृद्ध के खाते से 78 हजार रुपये उड़ायेबिहारशरीफ. शरारती तत्वों ने नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसरा गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद के सोरसराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 78 हजार रुपये उड़ा लिये. पीडि़त ने नूरसराय थाना में दिये अपने आवेदन में बताया है कि अज्ञात फोन उनके मोबाइल पर आया था जिसमें खाता […]
वृद्ध के खाते से 78 हजार रुपये उड़ायेबिहारशरीफ. शरारती तत्वों ने नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसरा गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद के सोरसराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 78 हजार रुपये उड़ा लिये. पीडि़त ने नूरसराय थाना में दिये अपने आवेदन में बताया है कि अज्ञात फोन उनके मोबाइल पर आया था जिसमें खाता सत्यापन के नाम पर उनके एटीएम कार्ड का पासवर्ड एवं एटीएम कार्ड पर अंकित जानकारी मांगी गयी. इस वार्तालाप के कुछ ही देर बाद उनके खाते से 78 हजार रुपये की निकासी कर ली. नूरसराय थानाध्यक्ष मोहम्मद सुजाउद्दीन ने बताया कि कांड दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.