कदाचार हुई तो परीक्षा केंद्रों पर होगी कार्रवाई : कुलपति
पटना. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एजाज अली अरशद ने कहा है कि विश्वविद्यालय कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा के लिए वचनबद्ध है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विवि ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर केंद्र अधीक्षक के साथ-साथ पर्यवेक्षक की हैसियत से विश्वविद्यालय एवं मदरसा के वरिष्ठ शिक्षकों की सेवा […]
पटना. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एजाज अली अरशद ने कहा है कि विश्वविद्यालय कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा के लिए वचनबद्ध है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विवि ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर केंद्र अधीक्षक के साथ-साथ पर्यवेक्षक की हैसियत से विश्वविद्यालय एवं मदरसा के वरिष्ठ शिक्षकों की सेवा ली है. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से भी सक्षम पदाधिकारियों और पुलिस फोर्स की सेवा ली गई है. इसके अतिरिक्त उड़न दस्ता की कई टीमें बनायी गयी हैं. विवि की सारी व्यवस्था एवं चौकसी के बावजूद कुछ केन्द्रों के बारे में ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कदाचार के विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने मदरसों के जिम्मेदारों और समाज के बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वह जहां कहीं किसी प्रकार का कदाचार देखें उसकी सूचना स्वयं कुलपति को ई-मेल (एमएमएचएपीयूपटना एट याहू डॉट इन) पर या विवि के पते हज भवन, अली इमाम पथ, पटना में दें. विवि उसपर तत्काल उचित कार्रवाई करेगा.