शिक्षकों ने राज्यस्तरीय धरना के साथ आंदोलन को दिया तीव्र रूप
संवाददाता, पटनाबिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने पर आंदोलन को तीव्र रूप देते हुए सोमवार को राज्यस्तरीय धरना दिया. गांधी मैदान के कारगिल चौक पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव केदार नाथ पांडेय ने कहा […]
संवाददाता, पटनाबिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने पर आंदोलन को तीव्र रूप देते हुए सोमवार को राज्यस्तरीय धरना दिया. गांधी मैदान के कारगिल चौक पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव केदार नाथ पांडेय ने कहा कि यदि सरकार अविलंब बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ वार्ता नहीं करती है तो, 22 तक धरना जारी रखा जायेगा. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव डा. भोला पासवान ने बताया कि शिक्षक मांगों के समर्थन में मंगलवार को राज्य स्तरीय उपवास कर इसका विरोध प्रदर्शन व एक मई को कैडिंल मार्च निकाला जायेगा. वहीं, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ 24 को टोकन हड़ताल करेगा. इसमें शिक्षक स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कर काम से बहिष्कार करेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को सभी शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद भी यदि सरकार 4 मई तक कोई निर्णय नहीं लेती है, तो संघ द्वारा पूरे बिहार में तालाबंदी किया जायेगा. 22 से आमरण अनशनबिहार स्वराज्य माध्यमिक शिक्षक संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रखने का एलान किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मांगे पूरा होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. मांगे पूरा नहीं होने के विरोध में 22 से विधान सभा के समक्ष आमरण अनशन किया जायेगा. वहीं, नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की ओर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल व तालाबंदी के तहत घूम-घूम कर राजधानी के पल्स टू स्कूलों को बंद कराया. संघ के संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि कई केंद्रों पर चल रहे मूल्यांकन कार्य बंद कराये गये.