17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे जीएम ने किया सतर्कता पत्रिका का विमोचन

फोटो हैपटना. पूर्व मध्य रेल के महा प्रबंधक एके मित्तल ने सोमवार को सतर्कता संदेश नामक पत्रिका का विमोचन किया. जोन के मुख्य कार्यालय हाजीपुर में आयोजित पत्रिका के लोकार्पण पर उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से रेलकर्मी अपने दैनिक कार्यों में सुधार, उनके गलत कार्यों की जानकारी देना, भारतीय रेल को होने […]

फोटो हैपटना. पूर्व मध्य रेल के महा प्रबंधक एके मित्तल ने सोमवार को सतर्कता संदेश नामक पत्रिका का विमोचन किया. जोन के मुख्य कार्यालय हाजीपुर में आयोजित पत्रिका के लोकार्पण पर उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से रेलकर्मी अपने दैनिक कार्यों में सुधार, उनके गलत कार्यों की जानकारी देना, भारतीय रेल को होने वाले क्षति के बारे में उन्हें अवगत कराना आदि के बारे में बताया गया है. इतना ही नहीं सतर्कता संदेश पत्रिका में रेल बोर्ड की ओर से दी जा रही दिशा निर्देश, रेल कर्मी के पद व उनके दायित्व के बारे में बताया गया है. जानकारी देते हुए मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सह मुख्य सतर्कता अधिकारी जेके वर्मा ने अपने संदेश में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रिका में प्रकाशित केस अध्ययन रेल कर्मचारियों के कार्यों में मार्गदर्शन के कार्य करेंगे. इस अवसर पर अपर महा प्रबंधक दीपक दवे, जीएम के सचिव एके झा और उप महा प्रबंधक सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें