मुसलमानों को 16 प्रतिशत आरक्षण मिले, विज्ञापन
पटना. जनता दल राष्ट्रवादी ने मुसलमानों को 16 फीसदी आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर कारगिल चौक पर धरना दिया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने कहा कि तथाकथित सेकुलर पार्टियां व केंद्र सरकार मुसलिम वोट बैंक को लेकर दोहरी नीति अपनाती रही हैं. मुसलमानों के लिए उनके पास कोई दृष्टि नहीं है. […]
पटना. जनता दल राष्ट्रवादी ने मुसलमानों को 16 फीसदी आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर कारगिल चौक पर धरना दिया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने कहा कि तथाकथित सेकुलर पार्टियां व केंद्र सरकार मुसलिम वोट बैंक को लेकर दोहरी नीति अपनाती रही हैं. मुसलमानों के लिए उनके पास कोई दृष्टि नहीं है. देश में जो राजनीतिक स्थिति बन रही है, वैसे में मुसलमान राष्ट्र की मुख्य धारा से दूर होते जा रहे हैं. धरना मे शमीम आलम, डॉ शफीकुल रहमान, अर्चना सिंह, मेराज खान, गुलाम साबिर सहित कई लोग मौजूद रहे.