निगम बोर्ड की आज बैठक, हंगामा की संभावना
संवाददाता, पटनानगर आयुक्त जय सिंह के आग्रह पर मेयर अफजल इमाम ने 21 अप्रैल को बोर्ड की विशेष बैठक बुलायी है. बैठक में लंबित योजनाओं को बोर्ड के पटल पर रखा जायेगा और सहमति बनाने की कोशिश की जायेगी. बैठक के हंगामेदार होने के आसार के कारण इसमें पूर्ण बजट को एजेंडा में शामिल नहीं […]
संवाददाता, पटनानगर आयुक्त जय सिंह के आग्रह पर मेयर अफजल इमाम ने 21 अप्रैल को बोर्ड की विशेष बैठक बुलायी है. बैठक में लंबित योजनाओं को बोर्ड के पटल पर रखा जायेगा और सहमति बनाने की कोशिश की जायेगी. बैठक के हंगामेदार होने के आसार के कारण इसमें पूर्ण बजट को एजेंडा में शामिल नहीं किया गया है. इधर, सोमवार को निगम मुख्यालय में डिप्टी मेयर के कार्यालय में विपक्षी पार्षद जुटे और मंगलवार को होने वाली विशेष बैठक को लेकर रणनीति तैयार की. 12 बजे से लेकर तीन बजे तक डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक की मुख्य एजेंडा – नाला उड़ाही मजदूरों की मजदूरी 400 रुपये से संबंधित प्रस्ताव – कूड़ा डंपिंग यार्ड पर रिसाइकिलिंग प्लांट करने को लेकर भूखंड का उपयोग करने के लिए एनओसी देने का प्रस्ताव – बैरिया में पशु शव दाह गृह बनाने को लेकर जमीन और एनओसी देने का प्रस्ताव – वार्ड कार्यालय व कंप्यूटराइज कर संग्रहण केंद्र स्थापित करने के संबंध में प्रस्ताव – दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने से संबंधित प्रस्ताव – प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख की योजना