– फोटो भी है. संवाददाता, पटना गांधी सेतु पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात जीप चालक सैप जवान ह्दया नंद सिंह को एएसआइ ने पिटाई कर दी है. इससे उनके हाथ की हड्डी टूट गयी है. घटना के बाद एएसआइ ने इलाज कराने की बात कही थी, लेकिन अब उससे भी मुकर रहा है. इस पर सोमवार को सैप जवान एसएसपी से मिल कर आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की. ह्दयानंद सिंह का आरोप है कि 30 मार्च को सैप चालक बच्चा सिंह अवकाश पर चले गये थे. इस दौरान पुल पर एक ट्रक खड़ा था. इस पर उसने खुद ही ट्रक को चालू करके पाया संख्या 46 पर लगा दिया. इसके बाद वह ट्रक का नंबर नोट कर रहे थे. इसी दौरान एएसआइ अशोक यादव पहुंच गये और नंबर नोट करने का कारण पूछने लगे. इसी बात पर वह नाराज हो गये और मारपीट की. इस पर सैप जवान के हाथ की हड्डी टूट गयी. घटना के बाद समझौता हो गया था. एएसआइ ने इलाज कराने की बात कही थी. सैप जवान का कहना है कि अब वह इनकार कर रहा है. इसी बात की शिकायत उसने एसएसपी से की है.
सैप जवान को एएसआइ ने पीटा, हाथ की हड्डी टूटी
– फोटो भी है. संवाददाता, पटना गांधी सेतु पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात जीप चालक सैप जवान ह्दया नंद सिंह को एएसआइ ने पिटाई कर दी है. इससे उनके हाथ की हड्डी टूट गयी है. घटना के बाद एएसआइ ने इलाज कराने की बात कही थी, लेकिन अब उससे भी मुकर रहा है. इस पर सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement