बच्चों को किया जायेगा जागरूक

लाइफ रिपोर्टर@पटनारजा इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल बेली रोड पटना द्वारा सोमवार को कंजरवेशन वीक की शुरुआत स्कूल के कैंपस में हुई. इसके अंतर्गत बच्चों को कई संदेश दिया गया. क्लास मॉनटेसरी वन से लेकर 10 तक के स्टूडेट्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर तरुमित्रा की एक्टिविस्ट श्वेता मरांडी विशेष रूप से मौजूद थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनारजा इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल बेली रोड पटना द्वारा सोमवार को कंजरवेशन वीक की शुरुआत स्कूल के कैंपस में हुई. इसके अंतर्गत बच्चों को कई संदेश दिया गया. क्लास मॉनटेसरी वन से लेकर 10 तक के स्टूडेट्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर तरुमित्रा की एक्टिविस्ट श्वेता मरांडी विशेष रूप से मौजूद थीं. उन्होंने बच्चों को कंपोस्ट मेकिंग, ऑर्गेनिक फार्मंग, बिजली बचाने के तरीकों, रेन हार्वेस्टिंग को बताया. मौके पर मौजूद स्कूल की शाहीना खान ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलेगा. सोमवार को कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल और अतिथि ने मिल कर पौधा रोपण का कार्य किया. ये होंगे कार्यक्रम 21 अप्रैलसेव इलेक्ट्रिसिटी मॉनटेसरी वन, टू, थ्री क्लास के बच्चों के लिए22 अप्रैल वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर क्लास 3 से 5 तक के बच्चे पौधा रोपण करेंगे23 अप्रैलसेव वाटर पर एक्टिविटी स्टैंडर्ड वन से 2 तक के बच्चों के लिएकंपोस्टिंग पर वर्कशॉप 6 से 10 क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए24 अप्रैलकंपोस्ट मेकिंग पर वर्कशॉप 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए

Next Article

Exit mobile version