सभी को साथ मिलकर धरती को बचाना होगा

लाइफ रिपोर्टर@पटनापृथ्वी को बचाने का संदेश लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न स्कूल के स्टूडेंट्स तरूमित्र में एक जुट हुए. मौका था विश्व धरती दिवस के मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का. पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा निर्मित गीत ‘पौधों से प्यार साथियों… पर संत माइकल की छात्राओं ने अभिनय कर सबका मन मोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनापृथ्वी को बचाने का संदेश लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न स्कूल के स्टूडेंट्स तरूमित्र में एक जुट हुए. मौका था विश्व धरती दिवस के मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का. पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा निर्मित गीत ‘पौधों से प्यार साथियों… पर संत माइकल की छात्राओं ने अभिनय कर सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि संत जेवियर कॉलेज के फादर निशांत ने कहा कि हम सभी को धरती को बचाने की सबसे पहले पहल करने की आवश्यकता है. सभी को साथ मिल कर धरती को बचाने की मुहिम में जुड़ना चाहिए. तभी हम अपनी धरती को बचा सकेंगे. भागलपुर के प्रवीण सौरभ ने पानी पे जोर डालते हुए कहा कि पानी हमारे लिए अमुल्य है इसे यू हीं बरबाद नहीं करें. अमृत वर्षा ने तमाम बच्चों से अपील किया है कि वह अपने तथा अपने आस पास के जगहों को स्वच्छ तथा साफ रखेंगें. कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार सिंह किया. मौके पर फादर जोएफा मेलू, डीएन प्रसाद, प्रमोद कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version