इंदिरा मेमोरियल सेमिनार 25 को, विस अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

पटना. डॉ (प्रो) इंदिरा सिन्हा मेमोरियल एडुकेशन फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सेमिनार का आयोजन 25 अप्रैल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में होगा. इस मौके पर क्रियाशील समाजशास्त्र विषय पर आयोजित सेमिनार में समाजशास्त्री डॉ विंदेश्वर पाठक व्याख्यान देंगे. सेमिनार का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:04 PM

पटना. डॉ (प्रो) इंदिरा सिन्हा मेमोरियल एडुकेशन फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सेमिनार का आयोजन 25 अप्रैल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में होगा. इस मौके पर क्रियाशील समाजशास्त्र विषय पर आयोजित सेमिनार में समाजशास्त्री डॉ विंदेश्वर पाठक व्याख्यान देंगे. सेमिनार का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा होंगे, जबकि सेमिनार की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हेतुकर झा करेंगे. विशिष्ठ अतिथि अवकाश प्राप्त आइएएस अधिकारी आइसी कुमार होंगे. इस मौके पर पर एलएन मिथिला विवि की पूर्व कुलपति डॉ पद्माशा भी सेमिनार को संबोधित करेंगी. फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो डा गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि स्व सिन्हा शिक्षा की विभिन्न विधाओं से जुड़ी हुई थी. शिक्षा में उनके द्वारा किये गये कार्यों को देखते हुए फाउंडेशन द्वारा शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में सेमिनार का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version