महिला डीएसपी व थाना इंचार्ज ने आयोग में रखा अपना पक्ष

पटना : पिता पर युवती द्वारा यौन शोषण की शिकायत करने के मामले में सोमवार को महिला थाना की थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी व डीएसपी ममता कल्याणी बिहार राज्य महिला आयोग पहुंचीं. दोनों ने युवती द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोपों में अपना पक्ष रखा. थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि युवती द्वारा लगाये आरोप झूठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 5:18 AM
पटना : पिता पर युवती द्वारा यौन शोषण की शिकायत करने के मामले में सोमवार को महिला थाना की थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी व डीएसपी ममता कल्याणी बिहार राज्य महिला आयोग पहुंचीं. दोनों ने युवती द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोपों में अपना पक्ष रखा. थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि युवती द्वारा लगाये आरोप झूठे हैं.
थाने में आयी युवती के साथ न तो किसी तरह की मारपीट की गयी है और न ही उससे पैसा मांगा गया है. वहीं, डीएसपी ममता कल्याणी ने खुद को इस केस से कोई संबंध नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह उस दिन थाने का रिव्यू करने पहुंची थी. युवती के इस मामले में उसका किसी तरह का कोई संबंध नहीं है.
उधर सुनवाई के दौरान युवती अपनी बात कहती रही, पर उसके द्वारा लगाये सारे इलजाम बेबुनियाद साबित की जाती रही. वह रो-रो कर महिला थाना द्वारा पैसे मांगने व पिटाई करने की बात कहती रही, पर उसकी एक न सुनी गयी. उसने बताया कि मेरी बातों को सभी झूठा साबित करने पर लगे हैं. मैडम मेरी बात मान ही नहीं रही कि थाने द्वारा बदसलूकी व मारपीट की गयी है. उसने यह भी बताया कि केस की सुनवाई होने से पहले मुङो आयोग द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया था, पर सुनवाई से न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
यह था मामला
बीते आठ अप्रैल को बक्सर निवासी युवती आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उसने अपने पिता बहादुर राम (शेखपुरा के डीपीओ) पर आठ सालों से यौनशोषण करने का आरोप लगाया था.
उसने उस यह भी आरोप लगाया कि उसने इसकी शिकायत जब महिला थाने में की, तो वहां उससे पैसे की मांग की गयी. पैसा नहीं देने पर उसे पीटा गया. आयोग द्वारा युवती के मामले में संज्ञान लेते हुए एसएसपी से मामले की छानबीन करने की मांग की गयी.
मीडिया कर्मियों को सुनवाई से रखा वंचित
मामले की सुनवाई के दौरान मीडिया कर्मियों को इससे वंचित रखा गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयोग फरियादियों से अधिक अधिकारियों का सुन रहा है. महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने कहा कि युवती द्वारा लगाये आरोपों के आधार पर महिला थाना प्रभारी व डीएसपी से पूछताछ की गयी है. युवती के आरोप अभी साबित नहीं हो सका है. इसके लिए आयोग द्वारा छानबीन की जा रही है. आयोग युवती को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version