सेंट जेवियर्स स्कूल का मामला

सेक्शन बदलने की मांग की थी आठवीं के छात्र सत्यम ने एसएसपी से मिले माता-पिता, कार्रवाई का आश्वासन पटना : वेस्ट गांधी मैदान स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़नेवाला आठवीं का छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू (14) 17 अप्रैल से गायब है. उसका कोई पता नहीं चला है. घरवालों का आरोप है कि स्कूल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 5:22 AM
सेक्शन बदलने की मांग की थी आठवीं के छात्र सत्यम ने
एसएसपी से मिले माता-पिता, कार्रवाई का आश्वासन
पटना : वेस्ट गांधी मैदान स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़नेवाला आठवीं का छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू (14) 17 अप्रैल से गायब है. उसका कोई पता नहीं चला है. घरवालों का आरोप है कि स्कूल की तरफ से उसे पिछले एक साल से प्रताड़ित किया जा रहा था. सोनू ने अपना सेक्शन चेंज करने की मांग की थी. उसके पिता ने भी प्रिंसिपल से बात की थी, लेकिन सेक्शन चेंज नहीं हो पाया. अब उसके लापता होने के बाद घरवाले इसे ही वजह मान रहे हैं.
एसएसपी से मिल कर परिजनों ने बच्चे को तलाशने की मांग की है. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के रहनेवाले (मूल निवासी गया) धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा का पुत्र सोनू सेंट जेवियर्स का छात्र है. वह 17 अप्रैल की दोपहर घर पर था. अचानक उसने एक बैग में कपड़ा रखा और बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गया. तब से वह लौटा नहीं है. वह अपने साथ कोई मोबाइल फोन नहीं ले गया है. घरवालों ने उसी दिन थाने में सनहा दर्ज कराया था, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला है.
ननिहाल में आया अज्ञात फोन
सोनू के लापता होने के 24 घंटे के बाद 18 अप्रैल को रात्रि 9.45 बजे उसके ननिहाल धनसुरा (गया) में एक फोन आया. उसकी छोटी मामी के मोबाइल पर फोन करके किसी ने सोनू के लापता होने के संबंध में बात की. इसके बाद यह बात धीरेंद्र के पास पहुंची. धीरेंद्र ने जिस नंबर से फोन आया था, उस पर संपर्क किया, तो उसे बरगलाया गया. फोन रिसीव करने वाला सोनू के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है. फोन आने के बाद घरवाले सकते में हैं.
प्रताड़ना की होगी जांच
सोमवार को उसके परिजन एसएसपी जितेंद्र राणा से मिले और आवेदन देकर सोनू को तलाशने तथा स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की है. एसएसपी ने सुलतानगंज के थानेदार को फोन करके मामले की जानकारी ली. उन्होंने तत्काल एफआइआर दर्ज कर सोनू को तलाशने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने कहा कि स्कूल में सोनू को प्रताड़ित किया जाता था या नहीं, इसकी जांच की जायेगी.
यह है आरोप
धीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र को स्कूल में प्रताड़ित किया जा रहा था. छात्र से उलटी-सीधी बात की जा रही थी, जिससे वह दुखी था. उसने घर पर इसका जिक्र किया था. सोनू का कहना था कि उसे बी सेक्शन से निकाल कर दूसरे सेक्शन में शामिल किया जाये. इस पर धीरेंद्र का कहना है कि उन्होंने प्रिंसिपल से बात की थी, वह तैयार नहीं हुए.

Next Article

Exit mobile version