लोकसभा में गिरिराज सिंह ने मांगी माफी
नयी दिल्ली : कांग्रेस सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी के मुद्दे को सोमवार को लोकसभा में उठाया, जिस पर हुए हंगामे के बाद भाजपा नेता ने खेद प्रकट किया. गिरिराज सिंह ने कहा, किसी का अपमान करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था. मेरी बातों से […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी के मुद्दे को सोमवार को लोकसभा में उठाया, जिस पर हुए हंगामे के बाद भाजपा नेता ने खेद प्रकट किया. गिरिराज सिंह ने कहा, किसी का अपमान करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था. मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा हो, तो मैं खेद प्रकट करता हूं.’ इससे पहले कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार में बैठे सांसद व मंत्री का अशोभनीय टिप्पणी करना चिंताजनक है.
पहले संजय राउत ने कुछ कहा और उसके बाद गिरिराज सिंह नेअपमानजनक टिप्पणी की. मंत्री की टिप्पणी पर नाइजीरिया ने भी आपत्ति व्यक्त की. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री इस विषय में माफी मांगे और मंत्री त्यागपत्र दें. संसदीय कार्यमंत्री नायडू ने कहा कि सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी के भी खिलाफ व्यक्तिगत स्तर पर इस तरह की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करता है. पार्टी के स्तर पर भी यह स्वीकार नहीं है.