तरैया में हड़ताली शिक्षकों ने फूंके पुतले

शिक्षकों ने बीआरसी में की तालाबंदीफोटो है: तरैया (सारण). परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की तरैया इकाई के हड़ताली शिक्षकों ने 13वें दिन मंगलवार को बीआरसी में तालाबंदी कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतलेफूंके. हड़ताली शिक्षकों ने एक समान वेतनमान की मांग को लेकर बीआरसी परिसर में एक बैठक की. बैठक के बाद शिक्षक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 4:03 PM

शिक्षकों ने बीआरसी में की तालाबंदीफोटो है: तरैया (सारण). परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की तरैया इकाई के हड़ताली शिक्षकों ने 13वें दिन मंगलवार को बीआरसी में तालाबंदी कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतलेफूंके. हड़ताली शिक्षकों ने एक समान वेतनमान की मांग को लेकर बीआरसी परिसर में एक बैठक की. बैठक के बाद शिक्षक ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के पुतलों को लेकर पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. बैठक एवं पुतला दहन का नेतृत्व संघ इकाई के अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने किया. जिला कार्यकारिणी के सदस्य सत्य नारायण साह व चमन जी ने कहा कि अगर सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है, तो चेत जाये. वहीं, रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार विलय-महाविलय के चक्र में पड़ी है. शिक्षकों से उनको कोई मतलब नहीं है. शिक्षक संघ महाविलय के महाप्रलय में बदल देंगे. बैठक व पुतला दहन में सत्य नारायण साह, चमन जी, रणजीत कुमार सिंह, ललन सिंह, सर्वजीत सिंह, गजेंद्र सिंह, चितरंजन सिंह, चंदा देवी, अनिता कुमारी, रीता कुमारी, टिंकू कुमारी, ओम प्रकाश गुप्ता, शेखर सिंह समेत अन्य शिक्षक थे.

Next Article

Exit mobile version