बख्तियारपुर सं / पेज 6

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने की जांच बख्तियारपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य एसएन मिश्र व वाइसी मिश्र बख्तियारपुर पहुंचे. जहां प्रखंड कार्यालय व थाने में जाकर आरटीआइ एक्टिविस्ट रामप्रवेश राय द्वारा दिये गये आवेदनों की जांच की. जानकारी हो कि उक्त आरटीआइ कार्यकर्ता ने स्थानीय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने की जांच बख्तियारपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य एसएन मिश्र व वाइसी मिश्र बख्तियारपुर पहुंचे. जहां प्रखंड कार्यालय व थाने में जाकर आरटीआइ एक्टिविस्ट रामप्रवेश राय द्वारा दिये गये आवेदनों की जांच की. जानकारी हो कि उक्त आरटीआइ कार्यकर्ता ने स्थानीय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जांच की गुहार लगाये थी. जानकारी के अनुसार टीम के दोनों सदस्यों ने देदौर गांव जाकर रामप्रवेश का बयान दर्ज किया. इसके साथ ही सदस्यों ने स्थानीय लोगों का बयान भी कलमबंद किया. इसके बाद टीम ने ब्लॉक व थाने जाकर दिये गये आवेदन व जवाबों की जांच की. इस संबंध में एसडीओ मो नैयर इकबाल ने बताया कि रामप्रवेश राय द्वारा पूछे गये सूचनाओं के संबंध में दिये गये जवाबों की प्रति टीम को उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं, टीम के सदस्यों ने बताया कि सारे आवेदनों की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.मुख्यमंत्री का पुतला फूंका / नियोजित शिक्षक जोड़बख्तियारपुर. वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों के द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को शिक्षकों ने स्टेशन के चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर संघ से जुड़े कृष्णा प्रसाद ,जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version