विधान परिषद. स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए पीएमसीएच में 20 बेड सुरक्षित,सं
संवाददाता,पटनापीएमसीएच में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए 20 बेड सुरक्षित हैं. सुरक्षित वार्ड में सिर्फ इसी रोग के मरीजों को भरती कराया जाता है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने विधान परिषद में मंगलवार को कहीं. वह सदस्य सत्येन्द्र नारायण सिंह और किरण घई सिन्हा के तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. […]
संवाददाता,पटनापीएमसीएच में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए 20 बेड सुरक्षित हैं. सुरक्षित वार्ड में सिर्फ इसी रोग के मरीजों को भरती कराया जाता है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने विधान परिषद में मंगलवार को कहीं. वह सदस्य सत्येन्द्र नारायण सिंह और किरण घई सिन्हा के तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में जल्द ही स्वाइन फ्लू की जांच के लिए पीसीआर मशीन आयेगी. यहां वायरोलॉजी लैब के मशीन उपकरणों की खरीद के लिए 2.67 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी गयी है. मंत्री ने कहा कि स्वाइन फ्लू के रोकथाम और समुचित चिकित्सा के लिए लहेरियासराय (दरभंगा) स्थित डीएमसीएच में 5.41 करोड़ की लागत से वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गयी है. स्वाइन फ्लू समेत अन्य संक्रामक रोग की जांच की सुविधा अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में उपलब्ध है. आइसीएमआर ने भी बीएसएल-2 लैब के लिए स्वीकृति दी है,जिसका कार्य प्रगति पर है.