ँमाकपा की सेंट्रल कमेटी में बिहार से मात्र दो को मिली जगह

ँमाकपा की सेंट्रल कमेटी में बिहार से मात्र दो को मिली जगह : पटना. माकपा की सेंट्रल कमेटी में बिहार से मात्र दो लोगों को जगह मिली है. बिहार से विजय कांत ठाकुर को पुन: पार्टी की केंद्रीय कमेटी में जगह मिली है, जब की पार्टी के बिहार सचिव अवधेश कुमार को भी कमेटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:04 PM

ँमाकपा की सेंट्रल कमेटी में बिहार से मात्र दो को मिली जगह : पटना. माकपा की सेंट्रल कमेटी में बिहार से मात्र दो लोगों को जगह मिली है. बिहार से विजय कांत ठाकुर को पुन: पार्टी की केंद्रीय कमेटी में जगह मिली है, जब की पार्टी के बिहार सचिव अवधेश कुमार को भी कमेटी में शामिल किया गया है. विशाखापतनम में हुई माकपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में सीताराम येचुरी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद सेंट्रल कमेटी की घोषणा की गयी है. विशाखापतनम बैठक में शिरकत करने गये बिहार से गये पार्टी की स्टेट कमेटी के सदस्य बुधवार को पटना आयेंगे. उनके आने के बाद माकपा चुनावी तैयारियों में जुटेगी. मई में पार्टी के नये राष्ट्रीय सचिव सीताराम येचुरी भी पटना आयेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार वे वाम एकता और माकपा-भाकपा विलय को ले कर वाम दलों के नेताओं से बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version